Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्राफी एल्विश यादव के नाम, ऐसे तोड़ा 16 वर्ष का रिकार्ड

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ शो के विनर एल्विश यादव बन गए हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी और प्राइज मनी एल्विश यादव ने अपने नाम कर ली है। एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर इतिहास रच दिया है। बीते 16 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई वाइल्ड कार्ड शो का विनर बना है। एल्विश को 25 लाख रुपये का इनाम और चमचमाती ट्रॉफी मिली है।

बता दें कि शो के फिनाल की रेस में पांच कंटेस्टेंट थे जिसमें अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और एल्विश यादव रहे। शो का फिनाले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया गया।

एल्विश और मनीषा की धमाकेदार परफॉर्मेंस

बिग बॉस ओटीटी 2 घर में एल्विश यादव ने धमाकेदार डांस किया है। साथ ही मनीषा रानी ने भी अपने ठुमको से हर किसी का दिल जीत लिया है।

मनीषा ने दिया ये जवाब

जैसे ही मनीषा रानी शो से बाहर हुई तो सलमान खान ने उनसे पूछा कि वो किसे जीतते देखना पसंद करेगी, तो इस पर मनीषा ने जवाब दिया कि अगर अभिषेक मल्हान जीतते हैं, तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी।

मनीषा रानी हुई बेघर

बिग बॉस के घर से बाहर हुई मनीषा रानी। शो के घर में बचे हैं अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव।

शो के फिनाले में ड्रीम गर्ल की एंट्री

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में अब ड्रीम गर्ल के भी एंट्री हो चुकी है। मतलब शो में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आ चुके हैं।

सलमान खान ने शो में किया डांस

सलमान खान ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने बिल्ली-बिल्ली पर डांस कर माहौल में चार चांद लगा दिए हैं।

शो के घर से बेबिका धुर्वे का भी पत्ता साफ

‘बिग बॉस ओटीटी2’ के घर से बेबिका धुर्वे का भी पत्ता साफ हो गया है। अब शो में सिर्फ टॉप 3 अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी बचे हैं।

जग्गू दादा बनकर आए कृष्णा अभिषेक

बिग बॉस के घर में कृष्णा अभिषेक ने जग्गू दादा बनकर एंट्री की है। साथ ही मस्ती करते हुए उन्होंने सभी को हंसाया और फिर महेश भट्ट से पूजा का हाथ मांग लिया। साथ ही बादशाह उन्हें प्रपोज करने की ट्रेनिंग देते नजर आए और बैकग्राउंड में गाना बज रह था- दिल है की मानता नहीं

कृष्णा अभिषेक ने स्टेज की शेयर

सलमान खान और बादशाह के साथ कृष्णा अभिषेक स्टेज शेयर करते नजर आए। साथ ही अपनी कॉमेडी से उन्होंने सभी को हंसाकर लोट-पोट कर दिया।

शो से बाहर हुई पूजा भट्ट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर से पूजा भट्ट का पत्ता साफ हो गया है। शो को उसके टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और इसमें अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे का नाम शामिल है।

शुरू हो गया है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले शुरू हो गया है। विनर का नाम जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है।

शिव ठाकरे ने एल्विश यादव को कहा- ‘दिल का बंदा’

एल्विश यादव को ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप रहे शिव ठाकरे का सपोर्ट मिला है। शिव ठाकरे ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है और उन्होंने ‘दिल का बंदा’ लिखते हुए कहा है कि इस बार के सीजन की ट्रॉफी वो ही जीतेंगे।

36 9

X पर ट्रेंड हो रहा

फिनाले से पहले X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड हो रहा हिस्टॉरिक वाइल्ड कॉर्ड एल्विश।

फिनाले में महेश भट्ट भी आएंगे नजर

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में महेश भट्ट भी नजर आये  हैं। जब वो शो में पूजा से बात करते हैं तो पूजा इमोशनल हो जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img