इमरान हाशमी पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। उनकी यह नई फिल्म एक मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक है। इसे करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन मिलकर प्रोडयूस कर रहे हैं जबकि राज मेहता इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। जिस शीघ्रता के साथ अक्षय और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ पूर्णता की ओर बढ रही है, उससे यही उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर तक यह सिनेमाघरों में होगी।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
अक्षय कुमार इस वक्त ‘सेल्फी’ के अलावा ‘राम सेतु’ और ‘ओह माई गॉड 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इमरान हाशमी अक्षय कुमार के साथ ‘सेल्फी’ करते हुए बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम करते हुए वो खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
इमरान हाशमी पहली बार सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में, आईएसआई एजेंट जमाल फतेह मीर का नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। इमरान हाशमी को लगता है कि इस फिल्म की रिलीज के बाद बड़े विलेन वाले रोल उन्हें आॅफर होने लगेंगे।