जनवाणी ब्यूरो |
बहराइच: यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे। घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी।आज पुलिस को इनकी लोकेशन लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया. आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब है।
बहराइच के महाराजगंज में हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई।
घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
खबर अभी अपडेट हो रही है।