Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

केसरगंज से जलीकोठी तक हटाया अतिक्रमण

  • अभी दो माह पहले भी चला था अभियान, फिर से हुआ अतिक्रमण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम की टीम ने मंगलवार को केसरगंज से लेकर जलीकोठी तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। जबकि यहां अभी यहां दो माह पूर्व ही नगर निगम की ओर से यहां से अतिक्रमण हटया गया था, लेकिन यहां एक बार फिर अतिक्रमण हो गया, जिसके चलते टीम को एक बार यहां अतिक्रमण हटाना पड़ा। इस दौरान टीम को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा।

कैंट बोर्ड का प्रवर्तन दल शक्ति सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को केसरगंज पहुंचा और यहां अतिक्रण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने यहां केसरगंज चौराहे से लेकर जलीकोठी तक अभियान चलाया। दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाया जहां लोगों ने कई कई फीट तक रैंप बना रखे थे और अवैध कब्जा कर रखा था। नगर निगम की टीम ने यहां से कब्जा हटाया और लोहे के टीन शेड, रैंप आदि को हटाकर सड़क को कब्जामुक्त कराया।

यहां व्यापारियों ने अभियान का विरोध भी किया, लेकिन टीम ने कार्रवाई पूरी की। बता दें कि यहां व्यापारियों को दुकानों के आगे 3.5 फीट तक की जगह रैंप व जाल आदि के लिये दी गई है और कहा गया है कि नाले के ऊपर जाल अवश्य लगाएं जिससे लोगों को समस्याएं न हों। उधर, टीम की ओर से अभी दो माह पूर्व भी यहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन यहां फिर से अतिक्रमण हो गया। व्यापारियों को भी यहां थोड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी जिससे अतिक्रमण न हो सके।

बंगला नंबर-201 से गिराया अवैध निर्माण

कैंट बोर्ड व डीईओ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कैंट क्षेत्र में स्थित बंगला नंबर-201 में बने अवैध निर्माण को गिराया। भूसा मंडी महताब के पास बंगला नं. 201 में निर्माणकर्ता ने यहां चार दीवारी कर पिलर तैयार कर लिये थे। जिसकी जानकारी डीईओ व कार्यवाहक सीईओ हरेन्द्र सिंह को लगी। उन्होंने मंगलवार को यहां अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिये। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां चार दीवारी को गिराया और पिलरों को उखाड़कर कब्जे में ले लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img