Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpur40 स्थानों से हटाया अतिक्रमण, आठ हजार जुर्माना

40 स्थानों से हटाया अतिक्रमण, आठ हजार जुर्माना

- Advertisement -
  • बिजली व टेलीफोन के पोल से अवैध होर्डिंग भी हटाये गए

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने घंटाघर से कुतुबशेर चैक व देहरादून चैक तक दोनों साइड में अतिक्रमण हटाओं तथा बिजली व टेलीफोन के खम्भों से होर्डिंग हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान करीब 40 दुकानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया और करीब आठ हजार रुपये जुर्माना किया गया।

बिजली व टेलीफोन के पोल पर अनधिकृत रुप से लगे होर्डिंग भी उतारे गए और उन्हें लाद कर निगम लाया गया। यातायात पुलिस भी अभियान में साथ रही।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व, विद्युत व विज्ञापन विभाग ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कुतुबशेर चैक से देहरादून चैक तक एक संयुक्त अभियान चलाया।

अभियान सड़क के दोनों साइड चलाया गया। घंटाघर से कुतुबशेर चैक तक 17 स्थानों से तथा घंटाघर से देहरादून चैक तक 23 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया। टेलीफोन व बिजली के पोल पर अनधिकृत रुप से लगाये गए 30 से ज्यादा होर्डिंग व बोर्ड भी हटाए गए और उन्हें ट्राली में भरकर निगम लाया गया। गलत ढंग से होर्डिंग लगाने व अतिक्रमण करने वाले करीब 15 दुकानदारों पर आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, कर अधीक्षक साहबसिंह, सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, प्रवर्तन दल से नरेश चंद, शिवकुमार, हेमराज, प्रदीप, जगपाल, नवाबुद्दीन तथा टीएसआई अमित तोमर, हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार व हरिओम आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments