Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusप्रवर्तन दल व नगर स्वास्थय विभाग ने चलाया अभियान

प्रवर्तन दल व नगर स्वास्थय विभाग ने चलाया अभियान

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टि व प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया और दर्जनों दुकानों पर छापेमारी करते हुए अनेक दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की। प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले 12 दुकानदारों पर 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थय विभाग और प्रवर्तन दल ने कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में खलासी लाइन, कोर्ट रोड़, सब्जी मण्डी दिल्ली रोड़ व मच्छी बाजार में करीब दो दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टि व प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच की। खलासी लाइन में सात, सब्जी मण्डी चार तथा मछली बाजार में एक दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर 14 हजार रुपये का जुर्मना लगाया गया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे सिंगल यूज प्लास्टि व प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करें अन्यथा उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा भी हाल ही मेें सिंगल यूज प्लास्टि व प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश निगम को दिए गए थे। अतः बुधवार के अभियान की विशेष बात यह रही कि निगम ने एक बैनर के साथ ये अभियान चलाया। बैनर पर लिखा था- ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2023, प्रतिबंधित पॉलीथिन भगाओ-जीवन बचाओ।’’

कार्रवाई के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, इंद्रपाल, सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, नीरज, अमर ज्योति, राजेश, आशीष, राजबीर, सोमकुमार के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, हेमराज, शिवकुमार, प्रदीप, जगपाल, रणदीप व विक्रम आदि शामिल थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments