Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

इंजीनियर को हत्या का था आभास, सीएम से मांगी थी सुरक्षा

  • मेडिकल पुलिस की लापरवाही सामने आयी, कोई भी आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जागृति विहार निवासी एयरटेल के इंजीनियर शैंकी त्यागी को काफी पहले अपनी हत्या का आभास हो गया था। सुरक्षा के लिए उसने कुछ दिन पहले आईजीआरएस पोर्टल की मार्फत सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार भी लगायी थी, लेकिन आरोप है कि सब कुछ जानते हुए भी मेडिकल पुलिस ने पूरी लापरवाही बरती। कार्रवाई के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, नतीजा शैंकी त्यागी हत्याकांड के रूप में सामने आया। वहीं, दूसरी ओर हत्या के पीछे अलग-अलग वजह गिनाई जा रही हैं। हालांकि पुलिस पैसों के लेन-देन की बात कह रही है।

यह भी सुनने में आया है कि शैंकी त्यागी ने संजय मानपुर को एक बड़ी रकम उधार दी थी। उस रकम में से 80 हजार रुपये बाकी रह गए थे। इसको लेकर संजय से सख्ती से तकादा भी किया गया था। इसके अलावा कुछ का मानना है कि शैंकी त्यागी को संजय मानपुर व उसका भाई मोनू अपने गलत धंधों में बड़ा रोड़ा समझने लगे थे। सुनने में आया है कि संजय मानपुर की गिनती मेडिकल पुलिस के मुखबिरों में होती है। वह अक्सर थाने में ही पड़ा रहता था। उसकी इस स्थिति से लोग उससे डरने भी लगे थे। इसका फायदा संजय मानपुर ने खूब उठाया है। आरोप है कि कुछ छात्रों से उसने हफ्ता वसूली भी शुरू कर दी थी।

सेक्टर तीन जागृति विहार स्थित उसके घर पर हर वक्त लड़कों का जमघट लगा रहता था। इससे पड़ोसी खासे परेशान भी थे। कुछ का यहां तक भी आरोप है कि संजय व उसका भाई मोनू रात रात अमीर होने के लिए मेडिकल इलाके के स्कूल कालेजों के बच्चों को ड्रग सप्लाई करने लगे थे। इन तमाम बातों को लेकर पूर्व में शैंकी त्यागी ने संजय मानपुर की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। उसका मुकदमा भी संजय ने मेडिकल थाने में दर्ज कराया था। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि ये तमाम घटनाक्रम शैंकी त्यागी की हत्या की वजह माने जा रहे हैं। हालांकि तमाम हत्यारोपी अभी फरार हैं। उनके घरों पर ताले झूल रहे हैं।

सुनील फौजी फरार, पत्नी हिरासत में

शैंकी हत्याकांड में शामिल रहे सुनील फौजी के यहां पुलिस दबिश को पहुंची थी, लेकिन माना जा रहा है कि दबिश की सूचना पहले ही लीक हो गयी थी, जिसके चलते पुलिस के पहुंचने से महज पांच मिनट पहले सुनील फौजी गाड़ी लेकर भाग गया। बताया गया है कि भागते वक्त पुलिस से बचने के लिए वह इतनी तेजी से ड्राइव कर रहा था कि उसकी चपेट में कई बाइक सवार आ गए। वो घायल हो गए, लेकिन फौजी पुलिस के हाथ से निकलने मेंं कामयाब हो गया। हालांकि बताया गया है कि उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

शारिक गैंग से कनेक्शन की चर्चा

शैंकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताए जा रहे संजय मानपुर के कोवताली व लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक्टिव शारिक गैंग से कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है। यह भी पता चला है कि कुछ समय पहले इसने एक शादी समारोह में आए मेहमानों से गन पाइंट पर कैमरा लूट लिया था। बाद में शारिक गैंग के शूटरों के कहने पर उसको यह कैमरा वापस करना पड़ गया।

आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

एयरटेल इंजीनियर शैंकी त्यागी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। कई टीमें बनायी गयी हैं। शीघ्र ही तमाम अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे।

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

खरखौदा: थाना क्षेत्र के गांव उल्धन निवासी मंगलवार उल्धन के जंगल में गांव निवासी इस्लाम पुत्र उस्मान की ट्यूबवेल के सामने खडेÞ बकायन के पेड़ पर चादर के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव पेड़ से उतरवाकर शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त उल्धन निवासी अजय कुमार (23) पुत्र रामगोपाल उर्फ गोपाल के रूप में मृतक के परिजनों ने की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं मृतक के भाई उमेश पुत्र गोपाल ने थाने पर गांव के ही विशेष समुदाय के युवक खालिद पुत्र नाजमा के बीच तीन दिन पूर्व हुई मारपीट होने की बात पुलिस को बताई और बदला लेने के लिए साजिश रच खालिद पर अपने साथियों के साथ मिलकर अजय की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया और पुलिस को खालिद व अन्य साथियों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि घटना प्रथमदृष्टया आत्महत्या लग रही है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img