Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया 

 

  • दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई,  जो रूट बने मैन आॅफ द मैच 

 गॉले, एपी: जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस के बीच 62 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 36 रन की जरूरत थी। श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने रविवार को तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला। बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाए। बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आॅफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाए थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए। पहली पारी में 228 रन बनाकर मैन आॅफ द मैच रहे जो रूट ने मैच के बाद कहा कि थोड़ी तैयारी के साथ आकर इस तरह का प्रदर्शन प्रभावी है। उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों की मानसिकता से बहुत खुश हूं। मैं काफी इत्मीनान के साथ खेला। बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण आलोचना झेलने के बाद इस तरह की पारी खेलकर अच्छा लगा। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: बच्चों से मिला तिरस्कार तब भी उनके लिए दुआ करती हैं बूढ़ी मां

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: भीड़ में भी अब वो तन्हा...

Meerut News: पाकिस्तान से जंग शहर में पुलिस को बारुद की गंध

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीमा पर पाकिस्तान से जंग चल...

Meerut News: सहेली के पेट में छिपा है खुशी की मौत का राज

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: जानी थाना क्षेत्र टिमकिया में मिले...
spot_imgspot_img