Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में सलमान ने कंटेस्टेंट को किया इमोशनल, मनारा पर भड़कते दिखे भाईजान, बोले-बिगड़े हुए बच्चे की उम्र..

नमस्कार, दै​निक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस में हर विकेंड के वार में इमोशनल और एटंरटेनमेंट ड्रामा देखने को मिलता है। वहीं, इस बार के ताजे एपिसोड में भी यही देखने को मिला है। दरअसल, विकेंड के वार में सलमान खान के आने के बाद कई कंटेस्टेंट की आखों से आंसू निकल आए हैं। इस एपिसोड में सबसे पहले क्लास अभिषेक कुमार की लगी।

40 6

जिसके बाद दूसरा नंबर मनारा चोपड़ा का आया। इस दौरान सलमान खान ने मनारा पर भड़कते हुए कहा कि, बिगड़े हुए बच्चे की उम्र जा चुकी है, तुम्हें हमेशा दूसरों की इज्जत करने के लिए कहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 सलमान ने मनारा को डांट लगाते हुए कहा

35 7

इस दौरान सलमान ने आगे मनारा को डांट लगाते हुए कहा कि मैं तुमसे बहुत गुस्सा हूं मनारा। यह उम्र में बिगड़े बच्चे की तरह करने की बर्ताव करना, अब यह गई। मैंने तुम्हें हमेशा दूसरों की इज्जत करने के लिए कहा है, और यह कोई तुम्हारे शब्द नहीं ले रहा है। आगे सलमान ने मनारा के लिए बोला कि यह इसका तरीका है बच्चों की तरह करना और फिर फायदा लेना।

36 6

रिंकू धवन खानजादी पर जमकर बरसीं

वहीं, शो के दौरान इम्यूनिटी टास्क रखा गया था। जिसमें खानजादी के फैसलों से सभी कंटेस्टेंट भड़के हुए थे। लेकिन इसपर रिंकू धवन खानजादी पर जमकर बरसीं हैं। इस दौरान रिंकू ने कहा कि, वह खानजादी को बर्बाद कर देंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 इतना ही नहीं रिंकू ने एक रैपर को डायलॉग बोलते हुए कहा, मैं इसका मुंह तोड़ दूंगी, उसे मर जाना चाहिए वह एक असली औरत नहीं है। आगे वह बोलीं कि खानजादी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। वहीं, इतना सब कहने पर रिंकू को विक्की जैन ने शांत कराया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img