नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस 17 लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। कभी ऐश्वर्या शर्मा के बीच की लड़ाई तो कभी मुन्व्वर के खुलासे। हर वीकेंड पर कोई न कोई मसाला एपिसोड बन जाता है। वहीं, इस वक्त फिर अंकिता लोखंडे लाइमलाईट पर हैं। दरअसल, वह आए दिन शो में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करती नजर आती हैं। वहीं एक बार अंकिता ने सुशांत को याद किया है।
दरअसल, अंकिता ने अपने और सुशांत के बीते समय के बारे में बताया है जिस वक्त फिल्म पीके सिनेमा घरों में आई थी। साथ ही उस समय सुशांत ने ‘पीके’ में अपना पहला ऑनस्क्रीन किस किया था। इसके साथ ही दिवंगत अभिनेता ने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ को देखने के लिए अंकिता के लिए पूरा थिएटर ही बुक ही कर लिया था क्योंकि इस फिल्म में सुशांत ने कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे।
जब मैंने पीके देखी तो मुझे चक्कर आ गए
इस दौरान अभिनेत्री ने फिल्म ‘पीके’ में सुशांत को अनुष्का को किस हुए देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक कुमार और आयशा खान से कहा, जब मैंने पीके देखी तो मुझे चक्कर आ गए। दूसरी ओर ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में सुशांत के इंटीमेट सीन्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अंकिता ने कहा, उन्हें दूसरी महिलाओं को किस करते हुए देखकर मेरा दिल टूट गया था।
https://x.com/BigBossDynamite/status/1739355956029608025?s=20
अंकिता ने कहा हम फिल्म देखने गए
अंकिता ने कहा, “हम फिल्म देखने गए थे। उन्होंने यशराज स्टूडियो में पूरा थिएटर हॉल बुक कर लिया। वहां मेरे और सुशांत के अलावा कोई नहीं था क्योंकि वह इसे किसी के साथ नहीं देख सकता था क्योंकि वह जानते थे कि मैं इसे खो दूंगा। पूरी फिल्म देखने के दौरान मैंने अपने नाखूनों से सुशांत के हाथ को खरोंच दिया था।
वे उस समय भाग गए और नहीं आए
अंकिता ने आगे कहा, वे उस समय भाग गए और नहीं आए। मैंने पूरी फिल्म देखी और सारे सीन देखने के बाद घर पहुंचकर बहुत रोई। यहां तक कि सुशांत भी रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘मुझे माफ कर दीजिए बुबू। अब नहीं करुंगा। अभिनेत्री ने कबूल किया कि फिल्म देखने के बाद उन्हें उन दृश्यों का फ्लैशबैक मिलता था, जब भी वे सुशांत के साथ इंटीमेट होती थीं।