जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं ने राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर निबंध लिखें। इस दौरान मेधावी युवाओं को पुरस्कृत किया गया।
गुरुवार को गांव डाहर में युवा सप्ताह के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों से जुड़े युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं ने राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध लिखे। जिसमें अनु ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय, व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस बारे में एनवाईवी वर्षा शर्मा ने बताया कि विजेता मेधावी युवाओं को जिले पर युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आरती, चंचल, तनु, राशी, श्यामलता, पारुल, वंश, आदि उपस्थित रहे।जबकि ब्लॉक रोहटा के गांव रासना में एनवाईवी स्वाति ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें बच्चों ने सुंदर आकृतियां बनाई।