जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान हेतू गांव रोहटा में एक जन जागरण रैली का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ पैठ वाले मंदिर से हुआ जो पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों को श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा देने के लिए जागरूक किया।
इस रैली में समस्त संघ परिवार के कार्यकर्ता एवं गाँववासी रहे। सुधांशु जिला प्रचारक आरएसएस, हरि शर्मा, मदन राठी, रूबी दहिया, भोला, बिट्टू, संदीप शर्मा, पवन शर्मा, सुनील शर्मा, अशोक दहिया, कंवरपाल प्रधान, अमित चौधरी, अमित रूहेला, नितिन चौधरी, राजीव चौधरी, नितेश, राजू प्रजापति, सुखवीर, अंशु व मन्नू आदि रहे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सामाजिक जागरूकता रैली क्षेत्र के नारंगपुर गांव से शुरू हुई जो कलीना, कैथवाडी, रजापुर व किनौनी आदि गांव में हो कर समाप्त हुई। जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए आह्वान किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से दीपक त्यागी, अंकित, ओमेश त्यागी व निशांत त्यागी आदि मौजूद रहे।