- चौकियां बनने से शिवभक्तों हो मिलेगी सुरक्षा, अवैध शराब के कारोबार पर लगेगा अंकुश
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना मंडावली में जल्द ही दो चौकियों की स्थापना की जाएगी। इससे क्षेत्र में शिवभक्तों को सुरक्षा मिलेगी और खादर क्षेत्र के अवैध शराब के कारोबार पर भी अंकुश लगेगा। दोनों क्षेत्र सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील है।
एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने सीओ व एसडीएम नजीबाबाद, थानाध्यक्ष मंडावली के साथ गांव सबलगढ़ स्थित गोशाला व गोवंश की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान गोशाला आश्रम व स्थानीय लोगों के एक पुलिस चौकी खोलने की मांग की। जिसके लिए गोशाला आश्रम के महाराज ने उचित स्थान पर भवन प्रदान भी प्रदान किया है।
15 दिन के भीतर कृष्णायन पुलिस चौकी के नाम से शुरू किया जाएगा। वहीं दूसरी चौकी मोटा महादेव मंदिर पर खोली जाएगी। नवीन पुलिस चौकी की आवंटित भूमि पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। जनपद में कुल 52 पुलिस चोकियां हो जाएगी।
चौकी बनने से होगा लाभ पुलिस चौकी बनने से हरिद्वार से आने वाले शिवभक्तों को सुरक्षा मिलेगी, हाइवे लूट, छेड़छाड़, वाहन हादसों पर अंकुश लगेगा, हरिद्वार-उत्तराखंड बार्डर पर सुरक्षा रहेगी, सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र पुलिस की निगरानी में रहेगा व खादर क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगेगा।