Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

जीवन की हर विभूति कर्तव्य परायणता पर निर्भर

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: जीवन की हर विभूति कर्तव्य परायणता पर निर्भर है। हमें बहुमूल्य शरीर मिला है। स्वयंसेवी उसका भरपूर उपयोग समाजहीत में करें। उक्त विचार नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि एन0एस0एस0 व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ समाज सेवा करने का सौभाग्य भी प्रदान करती है। कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष में उनके विचारों और सिद्धान्तों को मूर्त रूप देते हुए 24 सितम्बर 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी सम्पूर्ण राष्ट्र में प्रत्येक वर्ष 24 सितम्बर को एन0एस0एस0-डे बडे धूमधाम से मनाया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारम्म एन0एस0एस0 ध्वजारोहण करके लक्ष्य गीत से किया गया। मानसी, वसुन्धरा, पायल, तन्नु, काजल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यो एवं उपलब्धियों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मुस्कान, आरती, खुशबु अनुषा, छोटी, तानिका, प्रीति, रोनक, सलोनी, ऑचल, साक्षी पंवार, वैशाली, निशा, काजल, मीना, नेहा स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की। पारूल, साक्षी, वंशिका रानी, स्वाति देवी, रेनूका, वन्दना गुन्दवाल, बिन्दिया, अनुष्का, अंजु, निराशा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर मुख्य-रूप से बलराम गुप्ता, विशाल भाटी, अशोक कुमार, बृजपाल, सुन्दर, राजेश, अंशु, पारूल, राधा सैनी, वंशिका, रेशम, कोमल, ज्योति देवी, शुगन, अंजलि, कामना, प्रियंका, हिमांनी, मीनू, सानिया, नैना, सरिता, अलका, लक्ष्मी, शिवानी, प्राची, दिव्या गांगयान, राधिका, आंकाक्षा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img