- कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं कर सकता प्रवेश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर सब्जी मंडी में बने स्ट्रांग रूम में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यहां सुरक्षा व्यवस्था को और भी परिपक्त कर दिया गया है। अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ यहां पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। जो चौबीसों घंटे यहां नजर गड़ाये रखे हैं। सब्जी मंडी स्थित स्ट्रॉंग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।
मतदान प्रक्रिया यहां समाप्त हो चुकी है और प्रत्याशियों का भविष्य अब ईवीएम में बंद हो चुका है। सभी ईवीएम मतगणना स्थल पर पहुंचाई जा चुकी है। मेरठ में किठौर विधानसभा, दक्षिण, शहर और कैंट विधानसभा की ईवीएम लोहियानगर सब्जी मंडी में बने स्ट्रांग रूम में बंद हैं और सरधना, सिवालखास और हस्तिनापुर की ईवीएम मशीनें यहां कृषि विवि में बने स्ट्रांग रूम में बंद है।
यहां स्ट्रांग रूम में पुलिस बल के साथ साथ अद्धसैनिक बल तैनात है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम के बाद दो जवान तैनात हैं और सभी के बाहर कैमरा लगा है। इन कैमरों से यहां सभी एक मानीटिर रूम भी बनाया गया है। जहां से सभी जगहों पर एक साथ नजर रखी जा रही है। मतलब दो जगहों से यहां नजर रखने का कार्य किया जा रहा है।
मंडी गेट पर पुलिस बल तैनात
मंडी के मुख्यद्वार पर पुलिस बल तैनात है। किसी भी बाहरी व्यक्ति या अनजान व्यक्ति को मतगणना स्थल की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां जिन सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती है केवल वही लोग यहां प्रवेश कर सकेंगे। जो भी व्यक्ति अंदर जायेगा पहले उसे अपना ड्यूटी कार्ड दिखाना होगा उसके बाद ही उसे प्रवेश मिलेगा। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी बाहर से ही नजर रख रहे हैं। साथ ही मीडिया को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
कृषि विवि में बीएसएफ की निगरानी में ईवीएम
विधानसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इस बार मेरठ जनपद की सात विधानसभा चुनावों की मतगणना अलग-अलग स्थानों पर होगी। सरधना, सिवालखास और हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में होगी। जबकि कैंट, किठौर, मेरठ शहर और दक्षिण विधानसभा की मतगणना लोहियानगर में होगी। ईवीएम की सुरक्षा इस बार बीएसएफ की देखरेख में हो रही है।
हालांकि प्रत्याशियों ने भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए अपने-अपने समर्थकों को लगा रखा है, लेकिन इस बार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त होने के कारण प्रत्याशी भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। जिस स्थान पर कृषि विवि में ईवीएम रखी गई है। उस इलाके को सील कर रखा है। इस स्थान पर बीएसएफ के जवानों का कड़ा पहरा है। समय-समय पर ईवीएम के स्थान की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार आ रहे हैं।