Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

सालौर में गुर्जरों से विवाद के बाद दलितों का पलायन

  • पिकअप में सामान भर थाने पहुंचा दलित परिवार, प्रधानपति पर भी गंभीर आरोप

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: सालौर में रंजिशन गुर्जर व दलित परिवारों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दलित परिवार का युवक घायल हो गया। घटना के बाद गांव से पलायन कर चला दलित परिवार गाड़ी में सामान भरकर थाने पहुंचा। विवाद में पलायन की सूचना पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर सुरक्षा का आश्वासन देते हुए दलित परिवार की गांव वापसी का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।

दलित पक्ष ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव व्याप्त है। थाना क्षेत्र के सालौर दक्षिणी में टीकम गुर्जर और रिटायर्ड फौजी बीर सिंह दलित परिवार के बीच रंजिश चल रही है। जिसमें दोनों परिवारों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी है।

15 1

बताया कि मंगलवार को बीर सिंह का बेटा दीपक किठौर से कोचिंग कर घर लौट रहा था। तभी गांव के मुख्यमार्ग पर वर्तमान प्रधानपति/पूर्व सैनिक बरन सिंह के साथ खड़े टीकम सिंह के बेटे सुनील और एक अन्य से उसकी साइकिल टच हो गई। आरोप है कि इस पर आगबबूला हुआ ग्राम प्रधानपति बरनसिंह बेटे आदित्य भतीजों प्रवेश पुत्र सूबेराम, अरुण पुत्र ओमकार, अक्षय पुत्र राजेंद्र और सुनील पुत्र टीकम के साथ बीर सिंह के घर पहुंचा और दीपक व बीर सिंह के साथ मारपीट की।

बीर सिंह ने 112 पर कॉल किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों में सुलह कराकर लौट गई। बीर सिंह का आरोप है कि विवाद में प्रधानपति बरन सिंह ने उसको 24 घंटे में गांव से भगाने की धमकी दी थी। जिससे भयभीत बीर सिंह शुक्रवार को पिकअप में सामान भरकर परिवार के साथ गांव से पलायन कर चला। आरोप है कि प्रधान व उसको उपरोक्त भतीजों ने रास्ते में बाइक लगाकर गाड़ी रोकी और बीर सिंह, उसके बेटे दीपक, बेटियों बोबी, सरोज और पुत्रवधु निशा के साथ मारपीट की।

बीर सिंह ने 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को थाने ले गई। जहां से घायल दीपक को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस आरोपी प्रधानपति को भी थाना ले गई। बीर सिंह ने उपरोक्त छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ अमित राय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है। आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हत्या से जुड़ी है रंजिश

बता दें कि गत चार अक्टूबर 2019 को जंगल में घास लेने गई बीर सिंह की पत्नी जगवती की उसकी चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें बीर सिंह ने सुनील के भाई अनिल को नामजद किया था। इस प्रकरण में अनिल अभी जेल में है। इसको लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या का आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...

Bijnor News: सड़क दुर्घटना में चालक की मौत,बदायूं से हरिद्वार जा रही थी बस

जनवाणी संवाददाता |स्योहारा: स्योहारा थाना क्षेत्र में सोमवार को...
spot_imgspot_img