Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

आयुर्विद्या महोत्सव में मार्डन मेडिसन व आयुर्वेद के महत्व को समझाया

  • विवेक कॉलेज में आयुर्विद्यारंभ महोत्सव के द्वितीय दिवस का किया शु​भारंभ

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: विवेक कॉलेज आफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हॉस्पिटल बिजनौर में चल रहे आयुर्विद्यारंभ महोत्सव के द्वितीय दिवस का शु​भारंभ छात्र/छात्राओं के द्वारा धनवंतरी वन्दना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनिल त्यागी, कृष्णा विश्वविद्यालय के पधारी डा. विदुषी त्यागी एवं प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल के द्वारा किया गया।

आयुर्विद्यारंभ महोत्सव में मंगलवार को डा. अनिल त्यागी ने मॉर्डन मेडिसिन के बारे में जानकरी देते हुये कहा कि मॉर्डन मेडिसिन का प्रयोग इमेरजेन्सी उपचार में अत्यधिक लाभकारी है लेकिन र्दीघकालिक व्याधियों में आयुर्वेदिक चिकित्सा से अच्छी कोई चिकित्सा पद्धति नहीं है।

डा. विदूषी ने कहा कि कई आयुर्वेद में जटिल से जटिल बीमारी का इलाज संभव है परन्तु सही मात्रा और सही प्रक्रिया का ज्ञान होना आवश्यक है। डा. विदुषी त्यागी ने रसशास्त्र का आधुनिक परिपेक्ष में किस तरह प्रयोग कर सकते है, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कॉलेज के प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल ने मन एवं चेतन मन के बारे में छात्र/छात्राओं को अदभुत जानकारी प्रदान की एवं प्रो. जसविन्दर कौर ने आयुर्वेद की महत्वत्ता और उपयोगिता के बारे में बताया। छात्रों को भविष्य में एक भावी चिकित्सक के रूप में समाज को अपनी सेवायें प्रदान करने के लिये प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में सभी नव आगंतुक छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मंच का संचालन डा. सच्चिदानंद ने किया। इस दौरान डा. संतोष, डा. देवाशीष, डा. सुनील, डा. सदानंद, डा. बरनवाल, डा. आरती, डा. आधार एवं कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के आयुर्वेद कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा.अमोल, डा.शम्भु पटेल, डा. सुजीत का विशेष योगदान रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img