Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

Son of Sardaar 2 Teaser: हंसी के साथ धमाका: रिलीज हुआ ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर, अजय देवगन का दिखा फुल एक्शन अवतार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब टीजर ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के लोकप्रिय किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और एक्शन सीन्स की झलक देखने को मिली है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर हुआ जारी

अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर आज गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके टीजर में दिखाया गया है कि अजय देवगन एक बार फिर से जस्सी के किरदार में वापस आ रहे हैं। फिर वह एक विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाते हैं, जिसके बाद सारा ड्रामा शुरू हो जाता है और भरपूर एक्शन भी दिखाई देता है। इसके अलावा फिल्म के टीजर में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। अंत में दिखाया जाता है कि अजय देवगन पंजाब में तो सर्वाइव कर गए, पर क्या स्कॉटलैंड में टिक पाएंगे?

दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी टीजर में आ रहे नजर

इस टीजर में एक सीन ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसमें दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म में टोनी का किरदार निभाएंगे। पिछले महीने मई में अभिनेता का निधन हो गया था। यह उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।

कब रिलीज होगी फिल्म?

विजय कुमार अरोड़ा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन कर रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा मिलकर कर रहे हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी ड्र्मा फिल्म है। साथ ही आपको बताते चलें कि यह 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here