Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

  • आखलौर खेड़ी स्थित सिद्धार्थ महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: आखलौर खेड़ी स्थित सिद्धार्थ महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से आए स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

शनिवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि टेक्नोलोजी बहुत बड़ी ताकत है, जरूरत इस बात की है कि इसका सही इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया।

महाविद्यालय के चेयरमैन महक सिंह ने कहा कि छात्रों को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में एसडीएम व अन्य अतिथियों ने 91 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। नया फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img