जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बेगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इसके अलावा पीएम मोदी सहित कई नेतओं ने हादसे को लेकर दुख जताया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।