Thursday, July 4, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतीन लाख परिवारों में तीन हजार के बन पाए फैमिली आईडी कार्ड

तीन लाख परिवारों में तीन हजार के बन पाए फैमिली आईडी कार्ड

- Advertisement -
  • जिन परिवारों के पास नहीं राशन कार्ड, उन सभी को एक परिवार एक पहचान योजना के तहत लेना होगा विशिष्ट नंबर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद में राशन कार्ड के दायरे से बाहर करीब तीन लाख परिवारों में से अभी तक केवल तीन हजार परिवारों के ही फैमिली आईडी कार्ड बन सके हैं। जबकि एक जुलाई से हर परिवार के लिए एक परिवार एक पहचान योजना के तहत लेना होगा विशिष्ट नंबर लेना अनिवार्य किया जा रहा है। यूपी में सीएम आदित्यनाथ ने एक परिवार एक पहचान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट नंबर जारी किया है। जिससे राज्य में परिवार का व्यापक डेटाबेस बनेगा। जिसके आधार पर सभी लाभार्थियों को योजनाओं में व्यापक अवसर मिलेंगे। जनपद में जो लोग खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं, उन परिवारों की राशन कार्ड संख्या को ही फैमिली आईडी संख्या माना जाएगा।

गौरतलब है कि मेरठ जनपद में करीब 5.52 पात्र गृहस्थ कार्ड मौजूद हैं। इनके अलावा अन्त्योदय के अंतर्गत करीब नौ हजार कार्ड जारी किए गए हैं। एक अनुमान के अनुसार, जनपद की कुल जनसंख्या करीब 40 लाख हैं, इनमें से करीब 25 लाख सदस्य राशन कार्ड में दर्ज होने के कारण पहले से ही फैमिली आईडी धारक बन गए हैं। इनके अलावा जनपद के शेष 15 लाख लोग ऐसे हैं, जिनके लिए फैमिली आईडी बनाया जाना जरूरी हो चुका है। अगर एक फैमिली में औसतन पांच सदस्य भी माने जाएं, तो जनपद में करीब तीन लाख फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने का काम होना शेष हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एक जुलाई से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी दिया जाना जरूरी हो जाएगा।

फैमिली आईडी कार्ड से इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार और राज्य सरकार 76 योजनाओं को संचालित कर रही हैं। फैमिली आईडी कार्ड बनने के बाद सभी योजनाएं इस कार्ड से लिंक हो जाएंगे, और आने वाली सभी योजनाओं को परिवार आईडी से जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही समस्त योजनाओं का डेटाबेस परिवार कल्याण पासबुक और फैमिली आईडी से लिंक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने सभी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। जिससे शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के समय आधार वेरिफिकेशन कराना होगा और इसे भी फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा। जाति और आय प्रमाण पत्र जारी की प्रक्रिया में भी फैमिली आईडी कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

फैमिली आईडी कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

ऐसे परिवार जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं, उनके लिए फैमिली आईडी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। साइट पर आॅनलाइन परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था बनाई गई है। आवेदक जिस जनपद और क्षेत्र से होगा, उसी क्षेत्र के अधिकारी के पास जांच के लिए आवेदन स्वयं पहुंच जाएगा। जहां ग्रामीण क्षेत्र के लिए ब्लॉक और शहरी क्षेत्र के लिए तहसील स्तर से आवेदन पत्रों की जांच के बाद फैमिली आईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments