नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत और अभिनंदन है। बादशाह मशहूर सिंगर और रैपर है। हाल ही में बादशाह पर लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ‘बावला’ सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन टीम को तय की गई फीस नहीं पे की है। यह मामला करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कराया गया है जिसमें बादशाह पर आरोप है कि कई बार याद दिलाए जाने के बाद भी पेमेंट ना करने के बाद उनके खिलाफ यह लीगल एक्शन लिया गया है।
बता दें कि ‘बावला’ गाना रिलीज होने के बाद काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने ने बादशाह और अमित को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई। इस गाने को बादशाह के पर्सनल चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने पर खबर लिखे जाने तक 152 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन में मोटा पैसा खर्च किया है।
रैपर बादशाह पर लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का मामला पहली बार नहीं दर्ज हुआ है। इससे पहले भी रैपर लीगल मामले में फंस चुके हैं और चर्चा में आ गए हैं।
बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह ‘इंडियन आइडल 15’ में जज की भूमिका निभा रहे हैं। बादशाह के लाखों की संख्या में फैंस हैं। बादशाह के गाने रिलीज होते ही इंडस्ट्री और फैंस के बीच वायरल होने लगते हैं। बादशाह ने “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया”, “बजरंगी भाईजान”, “सुल्तान”, “वीरे दी वेडिंग”, और “जवान” जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। बादशाह को अक्सर सिंगिग और रैप के लाइव शोज में जज की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है। इसके साथ ही बादशाह अपने रैप समय-समय पर रिलीज करते रहते हैं।