नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को तमिल जगत से दुखद सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तमिल इंडस्ट्री के संगीतकार और मशहूर एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर को सुन पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ पड़ी है।
काफी समय से तनाव में चल रही
मिली जानकारी के अनुसार, विजय एंटनी की बेटी मीरा ने मंगलवार को सुबह चेन्नई में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, मीरा मात्र 16 वर्ष की और काफी समय से तनाव में चल रही थी। वहीं, सुबह करीब तीन बजे मीरा अपने घर में मृत पाई गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।