जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस की वजह से सोनी टीवी का सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ चर्चा में आ गया है। इस सीरियल में तुनिषा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही थीं और उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान भी लीड रोल में ही दिखाई दे रहे थे। लेकिन तुनिषा के सुसाइड के बाद से ही शीजान जेल में हैं, जिस वजह से शो की शूटिंग भी रुक गई थी। वहीं, अब सोनी टीवी ने शो के अगले चैप्टर का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें शीजान खान की जगह अभिषेक निगम नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस अभिषेक को देखकर ज्यादा खुश नहीं हैं और इसी वजह से वह मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
दरअसल, सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल 2’ का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक निगम का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन फैंस ने उन्हें पहचान लिया है। इस प्रोमो में एक्टर अपनी पीठ से एक लाल स्टॉल उतारते हैं और फिर प्रोमो में लिखा आता है कि वो आ रहा है। प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ बहुत बड़ा होने वाला है, बने रहिए हमारे साथ, देखिए टेलीविजन पर सबसे बड़ा फैमिली ड्रामा ‘अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2′ सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सोनी सब पर।’
View this post on Instagram
हालांकि, फैंस को मेकर्स का यह फैसला ज्यादा पसंद नहीं आया। हर कोई इस सीरियल में शीजान खान की मांग कर रहा है। कई फैंस ने कमेंट में लिखा है कि उन्हें सीरियल में शीजान को ही देखना है। एक यूजर ने लिखा, ‘शीजान अली बाबा के लिए बेस्ट हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘शीजान अली बाबा के लिए एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मैं शीजान की कमी महसूस कर रही हूं।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘ये शो शीजान के बिना नहीं चल पाएगा क्योंकि उस लड़के की बात ही कुछ और है।’ इसके अलावा, एक फैन ने सीरियल ना देखने की बात लिखी ही। उसने कमेंट में लिखा, ‘हमें शीजान ही चाहिए। वरना हम शो नहीं देखेंगे।’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।