Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

Baaghi 4 Poster Release: टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ‘बागी 4’ का नया पोस्टर हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज टाइगर श्रॉफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के खास अवसर पर मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि, निर्माताओं ने ‘बागी 4’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें अभिनेता एक्शन और थ्रिलर लुक में नजर आ रहे हैं।

थ्रिलर लुक में नजर आए टाइगर

फिल्म ‘बागी 4’ का नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के दिन जारी किया गया है, जो उनके फैंस के लिए भी एक तोहफा है। रिलीज हुए पोस्टर में टाइगर थ्रिलर लुक में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे से खून निकलता दिखाई दे रहा है। फिल्म के नए पोस्टर को नाडियाडवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

पोस्टर शेयर करते हुए लिखा

अभिनेता ने फिल्म के नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा कि जिस फ्रैंचाइजी ने उन्हें पहचान दी और उन्होंने ही उनको एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया। अब वही उनकी पहचान बदलकर दर्शकों के सामने नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है आठ साल पहले जैसे दर्शकों ने प्यार दिया था, वैसे इस फिल्म को भी स्वीकार करेंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

टाइगर श्रॉफ से पहले संजय दत्त का भी ‘बागी 4’ का एक पोस्टर रिलीज किया गया था। प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बागी 4’ लोकप्रिय बागी फ्रेंचाइजी का चौथा भाग है, जो ए. हर्षा द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें संजय दत्त खलनायक और सोनम बाजवा मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आने वाले हैं। रोमांचक पोस्टर और नए लुक के कारण फिल्म काफी चर्चा में है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img