Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

Jaat X Review: ‘जाट’ को देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स, बोले ‘सिकंदर ऐसी होनी चाहिए थी’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिल रहा है। तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, और पहली बार सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी एक साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है, खासकर सनी देओल के जबरदस्त एक्शन सीन्स और फिल्म की जो जबरदस्त प्रोडक्शन वैल्यू है, उसे लेकर फैंस में खासा उत्साह है। फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।

यूजर्स ने लिखा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “यह एक टिपिकल साउथ स्टाइल मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन कमाल का है।” एक अन्य रिव्यू में कहा गया, “फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन से लबरेज है। यह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है।” एक और फैन ने लिखा, “सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक। शुरुआती सीन से लेकर बीच का रोमांचक ट्विस्ट और दूसरा हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा। इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें।” एक यूजर ने फर्स्ट हाफ देखकर लिखा, “यह वैसी है जैसी सिकंदर होनी चाहिए थी यार… जाट अब तक बहुत ही मजेदार और मनोरंजक फिल्म लगी, यह तेज है और हां यह एक कमर्शियल फिल्म भी है, लेकिन बिल्कुल भी खराब नहीं है, सनी देओल वही कर रहे हैं, जिसमें वह माहिर हैं सलमान और रणदीप की तरह नहीं….”

ये सितारे भी है शामिल

‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है। सनी देओल के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्क्रीन पर आमने-सामने होंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा की भूमिका में हैं।

‘गदर 2’ रही थी ब्लॉकबस्टर

सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी अदाकारी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। फिल्म में उनके अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी थे। फिल्म की सफलता के बाद अब वह दर्शकों के लिए ‘जाट’ लेकर आए हैं।

वर्क फ्रंट

सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही राजकुमार संतोषी की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगे। यह आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। इसके अलावा, वह अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में अपनी आइकॉनिक भूमिका को फिर से दोहराएंगे

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img