Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

सिवाया में किसानों ने रैपिड का रास्ता रोका, हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: सिवाया गांव में निर्माणधिन रेपीड रेल डिपो का रास्ता किसानो ने रोका। अधिकारियों के तानाशाह और भ्रष्टाचार पूर्ण व्यवहार तथा मुआवजा वितरण में धांधली को लेकर रोका रास्ता। किसानों का आरोप है कि मुआवज़ा वितरण में पैसा मांगते हैं अफ़सर, नहीं देने पर नहीं दे रहे मुआवज़ा।अधिकारियों को पैसा नहीं दो तो लगवाते रहते हैं दफ़्तरों के चक्कर।

पाँच भ्रष्टाचारी अफ़सर हटाने की माँग
किसानों का कहना है कि तहसीलदार सरधना नटवरलाल, लेखपाल अनुज, एनसीआरटी का प्रोजेक्ट मैनेजर सुबोध, एडीएम एलए आफिस का अनुराग, और एक वकील जिसे नागर कहते हैं। इन सबका गठजोड़ है जो मुआवज़ा वितरण में किसानों को परेशान करके पैसा माँगते हैं।किसानों ने इनके ख़िलाफ़ उच्चस्तरीय जाँच कराकर भ्रष्टाचार के मुक़दमे दर्ज कराने की माँग की।तब तक इन अधिकारियों को मौजूदा पदों से हटाया जाए।

किसानों की माँग है कि डीएम मौके पर आकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे तब रास्ता खोला जाएगा।तब तक रास्ता बंद करके धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।किसानों में राजीव, गुड्डु, राजकुमार, मिंटू, राजेश, अंकित, हामिद, जोनी आदि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img