Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarबिरालसी चैकी पर किसानों का धरना प्रदर्शन

बिरालसी चैकी पर किसानों का धरना प्रदर्शन

- Advertisement -

 

  • नहर में पानी न आने पर धरने पर बैठे सैकड़ो किसान

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगरा : नहर में पानी न आने से परेशान किसानों ने बिरालसी चैकी पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाये जाने की मांग की। किसान नेता द्वारा अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की।

चरथावल क्षेत्र के बिरालसी,रोनी हरजी पुर,मंगनपूर,नगला पिथोरा, पीपलहेडा आदि गांवों में नहर में काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा था। ग्रामीणों द्वारा लगातार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा रही थी, परन्तु सिंचाई विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे, जिससे क्षुब्ध होकर शनिवार को उक्त ग्रामों के ग्रामीण बिरालसी चैकी पर पहुंच गये और चरथावल-थानाभवन मार्ग को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये। इस दौरान अपनी टीम के साथ हरिद्वार चिन्तन शिविर में भाग लेने जा रहे ऽाारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा को भी किसानों ने रोक लिया और समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की। विकास शर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की, जिसके बाद सिंचाई विऽााग के अधिकारी व चरथावल थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रविवार की रात्रि में नहर में पानी छोड़ने का वायदा किया, जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments