Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

फ्लाईओवर पर सर्विस रोड की मांग को लेकर किसानों का धरना

जनवाणी संवाददाता |

शामली: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर साइन मंदिर के पास से गोहरनी होते हुए टपराना के पास मेरठ-करनाल हाईवे को जोड़ने वाले लिंक बाईपास पर केएस कॉलेज के पास रेलवे फ्लाईओवर पर सर्विस रोड की मांग को लेकर किसानों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर श्रीसाई मंदिर के पास से गोहरनी, बधैव कन्नूखेड़ा होते हुए गांव टपराना के पास मेरठ-करनाल हाईवे से जुड़ रहा है। इस मार्ग पर केएस कॉलेज के पास रेलवे अंडरपास से करीब 300 मीटर की दूरी पर एनएचएआई ने दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया है।

इसमें एक तरफ की एप्रोच रोड बनकर तैयार हो गई है जबकि दूसरी तरफ की एप्रोच रोड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी बीच गांव गोहरनी, बनत, शामली, करोड़ी आदि के किसानों ने शुक्रवार की सुबह फ्लाईओवर के ऊपर टेंट गाड़ कर बेमियादी धरना शुरू कर दिया।

पिछले 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई आला अधिकारी अभी तक धरनास्थल पर नहीं पहुंचा है। हालांकि आदर्श मंडी थाना प्रभारी धरनास्थल पर पहुंचे तथा किसानों से टेंट लगाने की परमिशन की मांग की लेकिन किसानों ने परमिशन होने से इनकार कर दिया।

किसानों के द्वारा धरना स्थल पर ही भट्टी और गैस सिलेंडर मंगा कर हलवाई को बुलाकर कढ़ाई चढ़वा दी गई है। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष वाजिद अली तथा पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल भी धरना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने आसपास के गांव के लोगों की मांग को जायज बताते हुए फ्लाईओवर पर सर्विस रोड बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है। दूसरी ओर, किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस अवसर पर जगमेहर सिंह, सुधीर निर्वाल, सुधीर प्रधान, भूपेंद्र चेयरमैन, विश्वप्रकाश, प्रमोद मास्टर, विपिन कुमार, अमित कुमार, सुधीर निर्वाल, चंद्रबली, जसबीर, जसबीर सिंह, हरेंद्र मेंबर रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Horror-Comedy Movies: 2025 में आपका मनोरंजन करने आ रही है ये फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img