जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: ग्राम महाबलीपुर के किसानों की पर्ची न आने व इंडेंट बढाने जैसी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया।
चरथावल विकासखण्ड के ग्राम महाबलीपुर के किसानों की समस्याओ को लेकर गन्ना क्रय केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया आरोप था कि गांव के किसान पर्ची न आने के कारण परेशान है तथा उनका इंडेंट नही बढ़ाया जा रहा है।मौके पर अधिकारी बुलाकर किसानों की समस्या का समाधान किया गया।इस मौके पर संजय त्यागी प्रधान, श्रीकांत सैनी, बॉबी सैनी, समद, आलम, इनाम, फरमान धोनी, दीपक, अबरार सलीम खन आदि किसान उपस्थित रहे।