जनवाणी संवाददाता |
मंसूरपुर: बुधवार को क्षेत्र के श्री अरविंद इंटर कालेज पुरा, मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान मे एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीआईएस के रिसोर्स पर्सन नीरज कुमार शर्मा पर्यवेक्षक के रुप में तथा बीआईएस के जिला प्रभारी राजीव वर्मा उपस्थित रहे।राजीव वर्मा ने विद्यालय की स्टैंडर्ड क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि मात्र 24 विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान में डोर टू डोर जाकर जो कर दिखाया है,वह जनपद के अन्य विद्यालय नहीं कर पाए।उन्होंने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट भी सर्वोपरि रहा,मात्र 24 बच्चों ने 1906 परिवारों को घर घर जाकर जागरूक किया यह अति प्रशंसनीय कार्य है।इस अवसर पर नीरज शर्मा ने बीआईएस के इतिहास और विभिन्न मानकों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी।
विद्यालय के बीआईएस नोडल अधिकारी कपिल त्यागी ने बताया कि वर्तमान समय में देश में मानकीकृत वस्तुओं की आवश्यकता है, जिससे आमजन को भी विश्वस्तरीय वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा की देश के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है।आई एसआईमार्क, हॉल मार्क, आईएसओ मानक को पहचानना सीखे और केंद्रीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों पर आधारित वस्तुओं को ही खरीदें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य क्षतिज कुमार मिश्रा ने कहा कि वस्तुओं के मानक की जागरूकता हेतु सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में आर्थिक विकास की समझ में उपभोक्ता के अधिकार पाठ में बीआईएस संस्था की स्थापना उद्देश्य एवं कार्यक्रम पर लिखित तथ्यों की प्रस्तुति से भी वस्तुओं के मानक के विषय में जन जागरूकता का दायरा बढेगा।कार्यक्रम के आयोजन में चांदवीर,विजय त्यागी,राजेश वर्मा, विरेंद्र कुमार, विजय बालियान इत्यादि शिक्षकों एवं विद्यालय कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।