जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को फसलों पर एमएसपी की मांगों को लेकर 101 मरजीवड़े किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे फिर से दिल्ली के लिए कूच करेगा। वहीं, बीते दिन यानि शनिवार शाम को पत्रकार वार्ता में किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि शनिवार का दिन उन्होंने केंद्र से बातचीत के लिए रखा था, लेकिन उन्हें कोई न्योता नहीं मिला।
हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को लिखा पत्र
हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर अपील की है कि हरियाणा बॉर्डर पर जहां बैरीकेडिंग की हुई है, इससे करीब एक किलोमीटर पहले ही मीडिया को रोका जाए।
हरियाणा ने सुरक्षा और कड़ी की
किसानों के फिर से दिल्ली कूच के एलान के बाद हरियाणा की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा कर दिया गया है। घग्गर दरिया पर पहरेदारी बढ़ा दी गई है। घग्गर दरिया के पुल पर वाटर कैनन, ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले छोड़ने के प्रबंधों के अलावा काफी गिनती में पुलिस बल भी तैनात है। खनौरी बॉर्डर से किसानों ने कूच का एलान नहीं किया है, इसके बावजूद यहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है।
101 मरजीवड़ों की सूची जारी
किसानों ने दिल्ली कूच करने वाले 101 मरजीवड़ों की सूची जारी कर दी है।
किसानों ने अपनी तरफ से की बैरिकेडिंग
किसानों ने शंभू पर खुद अपनी बैरिकेडिंग लगा दी है। इससे आगे कोई भी जनता नहीं जाएगी। इससे आगे केवल सुरक्षा वालंटियर, 101 मरजीवड़ा जत्था के सदस्य और मीडिया कर्मी ही जाएंगे।
मीडिया को रोकने पर सवाल
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार केंद्र सरकार के साथ किसी तरह का गठजोड़ कर रही है। आज जिस तरह से मीडिया को रोका जा रहा है, सीएम और अरविंद केजरीवाल को आगे आकर इस पर सफाई देनी चाहिए।
वे कहते हैं कि वे किसानों और मजदूरों के साथ हैं, फिर वे मीडिया को क्यों रोक रहे हैं? भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। पहले हम केवल केंद्र सरकार के खिलाफ थे, लेकिन अब हमें राज्य सरकार से निपटना है।
धरने पर बैठे किसान
मीडियाकर्मियों को रोकने से नाराज किसान शंभू बाॅर्डर पर धरने पर बैठ गए हैं।