Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

Kisan Andolan 2024: आज किसानों करेंगे दिल्ली मार्च, राजधानी से लगे सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का एलान किया है। आज राजस्थान, मध्यप्रदेश व बिहार सहित देशभर के कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी से लगे बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, ‘आज केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन का 23वां दिन है। पहले एक घोषणा की गई थी कि अन्य राज्यों के किसान शामिल होंगे, आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू करें लेकिन दूर-दराज से आने वाले किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे। मध्य प्रदेश, बिहार या दक्षिण भारत से सड़क या ट्रेन से आने वाले किसान आज नहीं पहुंचेंगे, दूर से आने वाले किसानों को दिल्ली पहुंचने में कम से कम 2 से 3 दिन लगेंगे। इसलिए 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी।

एडिशनल डीसीपी, शाहदरा, राजीव कुमार ने कहा, ‘जानकारी के अनुसार, किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू कर सकते हैं। इसलिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इससे यातायात प्रभावित न हो।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: मार्निंग वॉक पर महिलाओं को तमंचा दिखा कुंडल लूटे

जनवाणी संवाददाता चांदीनगर: कस्बा रटौल वार्ड नंबर 9 राजनगर निवासी...

Health Tips: तनाव और चिंता से रहते है परेशान, तो रोज सिर्फ 5 मिनट करे मेडिटेशन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img