- कार्यक्रम का आयोजन कर एसपी देहात डा. सूरज रॉय को दी गई विदाई
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर एसपी देहात डा. सूरज रॉय को विदाई दी गई। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी और सभी लोगों से त्यौहार पर शांति व्यवस्था व भाईचारा कायम रखने का आह्वान किया।
नगर के सुभाष चौक स्थित पालिका ईओ के सरकारी आवास पर शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में अधिकारियों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। एसडीएम संजीव कुमार व सीओ रामकरन सिंह ने कहा कि होली, दीपावली व ईद जैसे त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने को भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति त्यौहार के रंग में भंग डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में एसपी देहात सूरज राय को अबीर गुलाल लगाकर विदाई दी गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्यागी आदि मौजूद रहे।