Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसिटी बस सेवा के कक्षों में लगी भयंकर आग, तीन दिन पहले...

सिटी बस सेवा के कक्षों में लगी भयंकर आग, तीन दिन पहले भी हुई थी यह घटना

- Advertisement -
  • सोहराब गेट डिपो स्थित वर्कशॉप प्रागंण में बने मेंटीनेंस

  • चार्जिंग और संचालन रूम में बिजली की चिंगारी से हुआ हादसा

  • दो दर्जन ईटीएम मशीन जलकर नष्ट हो जाने के कारण सीएनजी और वोल्वो बसों का संचालन भी प्रभावित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में सोहराब गेट डिपो परिसर स्थित सिटी बस सेवा संचालन के तीन कक्ष में रविवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से भयंकर आग लग गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक ईटीएम, 10 कंप्यूटर और प्रिंटर समेत अनुमानित करीब 30 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट होने की बात कही जा रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों को काफी देर तक जूझना पड़ा। सूचना पर पहुंचे एमडी और एआरएम ने नुकसान का आकलन करते हुए पुलिस को घटना के बारे में सूचना भेजी है।

घटना आज रविवार की है। सुबह के समय वर्कशॉप में काम करने वाले श्यामा-श्याम कंपनी के फोरमैन ने देखा कि बंदर बिजली के तारों पर झूल रहे हैं, जिससे चिंगारी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने वर्कशॉप के कर्मचारियों राजकुमार, शेरखान, जयपाल आदि की मदद से बंदरों को भगाया और सभी अपने काम पर लग गए। इसी दौरान बमुश्किल 10 मिनट बाद ही वोल्वो बसों की देखरेख के लिए बनाए गए स्टोर रूम से धुआं निकलते देखा गया। देखते ही देखते उसके बगल में स्थित ईटीएम मशीन चार्जिंग रूम और संचालन कक्ष में भी आग पहुंच गई।

रविवार को अवकाश होने के कारण उस समय तीनों कक्ष के बार ताले लगे हुए थे। वर्कशॉप के लोगों ने वहां मौजूद आग बुझाने के यंत्रों से हालात पर काबू पाने का प्रयास किया। तत्काल श्यामा-श्याम कंपनी के प्रबंधक और परिवहन निगम के आरएम और महानगर बस सेवा के प्रभारी एमडी केके शर्मा समेत संबंधित अधिकारियों को हादसे से अवगत कराते हुए फायर बिग्रेड को भी सूचना दी। इस दौरान आग प्रचंड रूप धारण कर गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों को काफी देर तक जूझना पड़ा।

उप्र परिवहन निगम मेरठ परिक्षेत्र के आरएम और मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के प्रभारी एमडी केके शर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक छानबीन के हवाले से बताया कि सोहराब गेट डिपो के पीछे स्थित नीलामी वाले भाग में नगरीय बसों की कार्यशाला परिसर में सीएनजी और वोल्वो बसों के संचालन संबंधी कार्यालय बनाए गए हैं।

आग इन तीन कक्षों में लगी, जिसमें वोल्वो बसों के लिए बनाए मेंटीनेंस कक्ष में रखे कीमती पार्ट्स, कंप्यूटर, मानीटर, प्रिंटर, संचालन कक्ष में करीब 10 कंप्यूटर सेट, प्रिंटर और संचालन संबंधी रिकार्ड, कई बसों की आरसी, फिटनेस संबंधी दस्तावेज, चार्जर कक्ष में लगाई गई दो दर्जन से अधिक ईटीएम (इलेक्ट्रोनिक टिकट मशीन) समेत कई और कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए।

इस बीच महानगर बस सेवा के संचालन प्रभारी एआरएम वित्त मुकेश अग्रवाल, एआरएम भैंसाली अरविन्द कुमार, इलेक्ट्रिक बस संचालन प्रभारी विपिन सक्सेना, सीएनजी और वोल्वो बसों के संचालन प्रभारी सचिन सक्सेना, श्यामा-श्याम कंपनी के प्रबंधक परिकर त्यागी समेत विभाग के अधिकांश अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के संबंध में संचालन प्रभारी सचिन सक्सेना की ओर से नौचंदी थाने में तहरीर दी गई है।

रविवार को आग लग जाने की घटना के कारण सीएनजी और वोल्वो बसों के संचालन में एक बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है। बताया गया है कि एक साथ दो दर्जन से अधिक ईटीएम नष्ट हो जाने से इन बसों में टिकट बनाने के लिए एक साथ सभी मशीन उपलब्ध होना और उनको चार्ज कर पाने के काम में रुकावट आ गई है।

एमडी केके शर्मा ने इसे स्वीकार करते हुए बताया कि बसों का संचालन सुचारू रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि बसों की संख्या के मुकाबले ईटीएम मशीन अधिक होती हैं, हालांकि रिजर्व मशीनें चार्ज होने के लिए कक्ष में रहती हैं। इन हालात के बीच सामंजस्य बनाकर और संबंधित कंपनी के माध्यम से नई ईटीएम की व्यवस्था कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

टीन की छत डालकर चलाए जा रहे कक्ष

मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के संचालन के लिए बनाए गए कक्षों और वर्कशॉप आदि के लिए विभाग की ओर से कोई बजट नहीं आया है। इस स्थान पर बसों की देखरेख करने वाली श्यामा-श्याम कंपनी की ओर से टीन शेड और टीन की छत डालकर कक्ष बनाए गए हैं। इनमें से वोल्वो बसों के लिए बनाए गए मेंटीनेंस कक्ष के बीच से बिजली की लाइन के लिए लगाया गया लोहे का खंभा भी आता है।

इस खम्भे से ही कनेक्शन आदि दिए गए हैं, जिन पर दिनभर बंदर झूलते रहते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार सुबह इसी लाइन के तारों पर बंदरों के झूलने से चिंगारी पैदा हुई और इतने बड़े हादसे का कारण बनी। एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि नगर विकास विभाग की ओर से लोहियानगर में इलेक्ट्रिक बसों की वर्कशॉप और चार्जिंग स्टेशन आदि बनाने के लिए 11 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट दिया गया है।

सीएनजी और वोल्वो बसों के संचालन और रखरखाव के लिए कोई बजट आवंटित नहीं किया गया है। इन जर्जर बसों के रखरखाव का काम श्यामा-श्याम कंपनी के माध्यम से होता है। जिसमें वोल्वो बस के रखरखाव का काम अलग कंपनी के माध्यम से होता है। जबकि इनका संचालन एआरएम वित्त मुकेश अग्रवाल की देखरेख में कार्य करने वाली टीम के माध्यम से होता है।

तीन दिन पहले इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन में लग चुकी है आग

लोहियानगर में इलेक्ट्रिक बसों की वर्कशॉप और चार्जिंग स्टेशन में लगाए गए एक पैनल में काम करते समय तीन दिन पूर्व आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसमें एक इंजीनियर गंभीर रूप से झुलस गया था। जबकि दो दिन तक इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग का काम ठप रहा। इन बसों को एक दिन पूर्व ही चार्ज करके शाम के समय संबंधित मार्गों पर भेजने का काम शुरू किया जा सका था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments