Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीसीएसयू में जमकर हुई फायरिंग, छात्रों ने किया हंगामा

सीसीएसयू में जमकर हुई फायरिंग, छात्रों ने किया हंगामा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज शुक्रवार को मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक बार फिर फायरिंग की गई है। वहीं, फायरिंग के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान आठ-दस युवक फायरिंग कर मौके पर फरार हो गए।

जिसके बाद घटना से गुस्साए छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि, एक मार्च को कैंपस में 10-12 युवकों ने पूर्व संघ उपाध्यक्ष एवं एबीवीपी के पदाधिकारी हंस चौधरी पर हमला किया था। इस मामले में मेडिकल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था।

जिसके बाद आज शुक्रवार को हंस चौधरी और अन्य छात्र विवि के गेट के पास स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी दौरान आठ-दस युवक वहां पहुंचे और धमकी देने लगे।

गेट पर फायरिंग करते हुए भाग निकले आरोपी

देखते ही देखते कहासुनी बढ़ने पर आरोपी युवक गेट पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना को लेकर छात्रों का कहना है कि विवि के सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments