- कहा, व्यापारी मिलावटी सामान ना बेचने का संकल्प करें
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि ईमानदारी के साथ बिना किसी तरह की मिलावट के सरकारी नियमों का पालन करते हुए व्यापारी व्यापार करें। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा।
बुधवार को पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग नगर में सुभाष चौक स्थित संगइन के मुख्यालय पर बैठक में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी आदि का ध्यान रखते हुए व्यापार करने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल कभी किसी भी मिलावटी सामान बेचने वाले व्यापारी का समर्थन नहीं करेगा। व्यापारियों को किसी भी प्रकार के मिलावटी सामान ना बेचने का संकल्प कराते हुए कहा कि यदि फिर भी कोई अधिकारी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ व्यापारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा। गर्ग ने कहा कि व्यापारी जागरूक हो चुका है और व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद धीमान, राजीव गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, गौरव गर्ग, संजय बंसल, श्रेयांश जैन, आदि उपस्थित रहे।