Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

हाउस टैक्स को लेकर मारपीट और फायरिंग

  • घटना से इलाके में मची अफरातफरी, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट के रशीद नगर में बृहस्पतिवार रात को हाउस टैक्स का बिल के रुपये जमा नहीं करने को लेकर शफीक और टिल्लू में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनो मारपीट पथराव-फायरिंग हुई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूबैना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक रशीद नगर ढलाई वाली गली निवासी रिहाना पत्नी शफीक ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व जेठ सलीम ने पड़ोसी टिल्लू को मकान बेच दिया। उस वक्त मकान का हाउस टैक्स नौ हजार रुपये का था। बिल जमा होने की बात तय हुई थी, लेकिन बीच में ही जेठ की मौत हो गई। जिसकी वजह से बिल जमा नहीं हो सका।

बृहस्पतिवार रात को इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद टिल्लू ने मकान पर चढ़ाई कर डाली। दोनों में मारपीट पथराव हुआ। आरोप है कि टिल्लू ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि हाउस टैक्स के बिल के रुपयों को लेकर मारपीट हुई थी फायरिंग की बात झूठी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुजारी का बेटा निकला बच्चा चोर

मेरठ: थाना मेडिकल क्षेत्रांतर्गत लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल अस्पताल से अपहृत नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया। मेडिकल पुलिस द्वारा नवजात शिशु उम्र-01 दिन पुत्र नीनू निवासी ग्राम महलावाल को 24 घंटे में सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। उक्त नवजात शिशु का एक पुजारी के बेटे ने अपहरण कर लिया था। शिशु को अपहरण करने में अभियुक्त दीपक उर्फ केशव पुत्र अवधेश शर्मा निवासी शिव मन्दिर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना मेडिकल पुलिस द्वारा प्रयास जारी है। पुलिस ने उस दंपत्ति से भी पूछताछ की जिसको लाकर बच्चा दिया गया था। बच्चा मिलते ही मां के चेहरे पर खुशी छा गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img