Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

ढ़ाबे पर खाना खने गए श्रमिक के साथ मारपीट

  • कार्रवाई की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया कोतवाली पर हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

खेकड़ा: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए एक श्रमिक के साथ बीयर के ठेके के सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की। इस संबंध में श्रमिक ने कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी । शुक्रवार को सुबह जब श्रमिकों को घटना का पता चला तो वह इकठ्ठे होकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार श्रमिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खेकड़ा में पाठशाला के निकट चाहत

एक्सपोर्ट कपड़े की फैक्ट्री है। बताया गया है कि रात की शिफ्ट काम करने वाला श्रमिक गुरूवार की रात पाठशाला स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। बताया गया है कि वहां पर बीयर के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन से श्रमिक की किसी बात को लेकर कहासुनीं हो गई है।

आरोप है कि इस दौरान सेल्समैन के अन्य दो साथियों ने रमिक पर हमला बोल दिया और श्रमिक के साथ जमकर मारपीट और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित ने घटना के संबंध में रात में ही कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दे दी । सुबह जब अन्य श्रमिकों को घटना का पता चला तो वह आक्रोशित हो गए और इकठ्ठे होकर वह कोतवाली पहुंचे। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर श्रमिकों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।

श्रमिकों का आरोप है कि शराब के ठेकों पर काम करने वाले सेल्समैन ग्राहकों से कीमत से बीस रुपये अधिक वसूलते हैं। यदि कोइ उनका विरोध करता है तो सेल्समैन उसके साथी ग्राहको के साथ अभ्रद व्यवहार करते हैंं और उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की।

कोतवाली प्रभारी एमएन गिल का कहना है कि श्रमिक की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर आमिर, मोहित, रोहित, लोकेश, रवींद्र , सुधीर,शारूख, धर्मेंद्र, रवि, राजू, सतेंद्र, तरूण, बबलू व मनीष आदि मौजूद थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img