जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: पुलिस ने चेकिंग के दौरान फखरपुर बैरियर से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक, एक स्कूटी व एक बाइक के कट हुए पार्टस बरामद किए। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस गुरूवार की रात फखरपुर बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को फखरपुर मरर्ग पर एक बाइक सवार के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना मिली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और बैरियर के पास के पास पहुंचने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बिल्लू निवासी खेकड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू मिला। बताया गया है कि उसके पास बाइक भी चोरी की मिली। वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी भी बरामद की है। उसके पास से एक बाइक के कटे हुए कलपुर्जे भी बरामद हुए। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।