Home Entertainment News Illegal Betting Apps: प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा सहित इन सितारो के खिलाफ...

Illegal Betting Apps: प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा सहित इन सितारो के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज, अवैध सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने का लगा आरोप

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में तेलांगाना पुलिस ने कुछ मशहूर हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें राणा दुग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी सहित करीब 25 लोग शामिल है। बता दें कि, कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप है। दरअसल, पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है उसमें टॉलीवुड के छह सितारो के भी नाम है।

हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज

दरअसल, एफआईआर मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र शर्मा ने याचिका दायर की थी, इसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है।

सट्टेबाजी एप्स को दे रहे बढ़ावा

वहीं एफआईआर के अनुसार, राणा दुग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, विजय देवरकोंडा और प्रणिता और अन्य 18 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे पहले करीब हफ्तेभर पहले ही, पंजागुट्टा पुलिस ने कथित तौर पर सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप में इमरान खान, हर्ष साई, टेस्टी तेजा, किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, रितु चौधरी, बंडारू शेषयानी सुप्रिता, अजय, सनी और सुधीर सहित 11 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किए थे।

कानूनों और नियमों का है सीधा उल्लंघन कर

पुलिस के मुताबिक, ये अवैध सट्टेबाजी एप प्लेटफॉर्म कानूनों और नियमों का सीधा उल्लंघन कर रहे हैं। विशेष रूप से 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम का उल्लंघम हो रहा है। इसके चलते लोगों में कम समय में जोखिम भरे तरीके से पैसा कमाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिला है और इस तरह का व्यवहार समाज को नुकसान पहुंचाता है। इससे वित्तीय संकट पैदा होता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version