जनवाणी ब्यूरो |
हैदराबाद: आज शनिवार को कालापत्थर थाने के अंतर्गत अंसारी रोड पर स्थित एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक का कचरा रखा गया था। सात फायर टेंडर मौके पर मौजद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
#WATCH | Hyderabad: Massive fire broke out at a plastic waste godown at Ansari road in Kalapathar PS limits. The cause of the fire is unknown & under investigation. Around 7 fire tenders reached the spot. Almost 90% of fire is extinguished. No casualties reported: Shaik Jahangir,… https://t.co/Sy3UR8MSOl pic.twitter.com/mjSAd1daCs
— ANI (@ANI) March 18, 2023
बता दें कि हैदराबाद में फलकनुमा थाने के एसीपी शेख जहांगीर ने कहा कि आग लगने का कारण अज्ञात है और इसकी जांच की जा रही है। करीब 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब 90 फीसदी आग बुझ चुकी है।