Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

शहर में लगी 41 स्थानों पर आग, सड़क पर दौड़ती दिखी फायर ब्रिगेड

  • एक साथ कई स्थानों पर आग लगने से छूटे पसीने, सीएफओ और एफएसओ ने संभाली कमान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दीपावली पर्व पर एक साथ अलग-अलग 41 स्थानों पर आग लगने की सूचना से फायर ब्रिगेड विभाग के पसीने छूट गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सबसे ज्यादा आग लगने से नुकसान महेंद्र शोरूम के पीछे खड़ी चार गाड़ियों में लगी आग से हुआ। इसके बाद परतापुर में भी एक खेत में आग लगी। दीपावली की रात को सड़क पर सायरन बजाते हए फयर ब्रिगेड की गाड़िया दौड़ती हुई मिली।

गुरुवार को दिवाली की रात अग्निशमन विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहीं। अलग-अलग क्षेत्रों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई। जिनमें लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। पूरे जनपद में अलग-अलग 41 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। शॉर्ट सर्किट और पटाखों की चिंगारी को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। राहत की बात ये है कि फायर ब्रिगेड का अमला अलर्ट मोड पर रहा था, यही वजह है कि कहीं पर आगजनी का बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी जगह पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इन सभी जगहों पर आग में लाखों रुपये का नुकसान बताया गया।

परतापुर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ में बीती रात दिवाली के समय गाड़ियों के शोरूम में भयानक आग लग गई। आग से शोरूम में खड़ी चार गाड़ियां जिसमें एक इनोवा, 1 मैजिक के अलावा 2 पुरानी गाड़ियां जलकर राख हो गयी। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। घटना के बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया, लेकिन तब तक माल जलकर राख हो चुका था। गांव गेझा में आग लगने से दूसरा बड़ा नुकसान हुआ। यहां गन्ने की खोई में आग लग गई। यहां रात दो बजकर 53 मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली।

जिसके बाद तुरंत ही फायर स्टेशन परतापुर से दो यूनिट भेजी गई और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हो गया। इसके अलावा परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में एक मकान में 8 बजकर 47 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। जिसके अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जिसमें करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। परतापुर के गांव भूड़बराल में रात 11 बजकर 18 मिनट पर मकान में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सूचना पर तत्काल एक यूनिट भेजी गई, जिसने समय रहते आग पर काबू पाया।

इसमें पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ। खरखौदा के गांव कैली में 19 बजकर 16 मिनट पर सूचना मिली कि एक जामुन के पेड़ में आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए एक यूनिट भेजी गई थी, जिसने आग पर काबू पाया। मेडिकल थाना क्षेत्र के 1 बजकर 41 मिनट पर शास्त्री नगर सेक्टर-04 के गोल मार्केट में स्थित एक मकान की छत पर फाइबर सीट में आग लग गई। जिसे एफएस यूनिट के पहुंचने से पहले ही लोगों ने बुझा दिया। जेलचुंगी के पास खाली प्लॉट में 8 बजकर 59 मिनट पर आग लगी। जिसे दो फायर टैंकरों की मदद से बुझाया गया। 10 बजकर 35 मिनट पर मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-01 में मकान की छत पर आग लगी।

उसे आसपास के लोगों ने बुझा दिया। शीलकुंज कॉलोनी में खाली प्लॉट में आग लगी। इसके साथ गांधीनगर निकट एक मकान की छत पर रखे पुराने सामान में आग लगी। जिससे बुझा दिया गया। मयूर विहार स्थित एक मकान में आग लगी। जिसे फायर टैंकर की मदद से पूर्ण रूप से बुझाया गया। माधवपुरम सेक्टर-04 में कूड़े के ढेर में आग लगी। वैली बाजार में आग की सूचना मिली। रेलवे रोड स्थित मंशा देवी मंदिर के पास एक पेड़ में आग लगी। सरस्वती लोक में कूड़े के ढेर में आग और दिल्ली रोड फ्लाईओवर के पास पेड़ में आग लगी। कुल मिलाकर दीपावली पर्व पर छोटी बड़ी 41 जगह पर आग की घटनाएं सामने आई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img