Home Uttar Pradesh News Shamli Shamli News: कांधला में तेज धमकों के साथ उडी पटाखा फैक्ट्री

Shamli News: कांधला में तेज धमकों के साथ उडी पटाखा फैक्ट्री

0

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: कांधला देहात में फुलझडी की आड में चल रही पटाखा फैक्ट्री तेज धमकों के साथ उड गई। चार धमाके होने से पूरी फैक्ट्री ध्वस्त हो गई। वहीं तेज धमकों की आवाज से आसपास के लोगों समेत पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस पहुुंची और घटना का जायजा लिया।

शामली जिले के कांधला देहात में शाहनवाज पुत्र निसार निवासी मौहल्ला रायजादगान कांधला की फूलझडी बनाने की फैक्ट्री है। दीपावली को लेकर फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर रात दिन कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री में बडा स्टॉक लगा हुआ था। मंगलवार की सुबह में करीब 10 बजे जब मजदूर कार्य कर रहे थे तब वहां स्टॉक में तेज धमाका हुआ जिसके बाद मजदूर वहां से भाग गए। देखते ही देखते फैक्ट्री में एक के बाद एक तीन अन्य धमाके हुए जिससे आसपास का पूरा क्षेत्र दहल गया और लोगों में हडकंप मच गया। धमकों के साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई। वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पडताल की। पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version