फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में मची अफरा-तफरी
जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मे मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करवा रहे एक युवक के साथ मारपीट करते हुए बाइक सवार युवकों ने तमंचे से हवाई फायर झोंक दिया। भरे बाजार में फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई।
वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। युवाओं के दो गुटों में रंजिश की बात निकलकर सामने आई है।
टिहरी विस्थापित रानीपुर निवासी हर्ष चौधरी अवधूत मंडल आश्रम के पास बृहस्पतिवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ बाइक में काम करवाने आया था। इसी बीच एक स्कूटी और बाईकों पर कई युवक वहां पहुंच गए। इसमें से एक युवक उतरकर हर्ष के मारपीट की।
बताया गया कि तमंचा उसके पेट के पास सटाकर उसे ले जाने लगा। आरोप है कि जब वह आगे नहीं बढ़ा तो उसने तमंचा से हवाई फायर झोंक दिया। भरे बाजार गोली चलने की घटना से अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। युवकों से घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1