नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां फिल्म के लगातार ट्रेलर और पोस्टर जारी हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म के पहले गाने का टीजर भी जारी हो गया है। इसको देख फैंस और भी ज्यादा बेसबर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, गाने का नाम है ‘लेके प्रभु का नाम’, जिसको अरिजीत सिंह ने गाया है। दरअसल, सिंगर ने पहली बार सलामन के लिए यह गाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गाने को आने वाली तारीख 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस गाने के टीजर ने फैंस को बहुत ही ज्यादा एक्साइटिड कर दिया है। इस टीजर में सलमान और कैटरीना थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीजर को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है।
View this post on Instagram
टाइगर और जोया पार्टी के लिए तैयार
इस दौरान उन्होंने लिखा कि टाइगर और जोया पार्टी के लिए तैयार हैं! 23 अक्टूबर को www.youtube.com/yrf पर लेके प्रभु का नाम धूम मचा रहा है देखो एक छोटी झलक। साथ ही सलमान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि टाइगर 3 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। जो कि हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ होगी।
एक और टीजर शेयर करते हुए भाईजान ने
गाने का एक और टीजर शेयर करते हुए भाईजान ने सिंगर अरिजीत सिंह के बारे में लिखा है। इस दौरान कैप्शन लिखा है कि, पहले गाने की पहली झलक। #लेकेप्रभुकानाम! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। गाना 23 अक्टूबर को आएगा।