- भगवान आशुतोष की आराधना और उपासना करने से होती है विशेष फल की प्राप्ति
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज से श्रवण मास का आरंभ हो रहा है। इस बार सावन 29 दिन का रहेगा। इस बार खास बात ये है कि सावन माह सोमवार के साथ ही आरंभ हो रहा है। सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे। इस माह में भगवान भोले की आराधना और उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा भी आज से आरंभ हो जाएगी। वहीं, दूसरी ओर घरों में महिलाएं विशेष पूजा अर्चना के साथ व्रत करेंगी। इस दौरान कुछ महिलायें सावन के सोमवार, पूरा सावन तथा 16 सोमवार का व्रत रखेंगी।
भगवान शिव की आराधना से मन का दुख और शरीर का कष्ट कम होनें लगता है तथा इन दिनों भगवान को जल एवं बेल पत्र चढ़ाकर प्रसन्न किया जाता है। आचार्य विवेकानंद बताते हैं कि पूरे सावन माह विशेष चीजों का उपयोग करके भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। भगवान शिव को रुद्राभिषेक सबसे ज्यादा प्रिय है। विशेष चीजों के उपयोग से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जिसमें जल से रुद्राभिषेक करने से ज्वर शांत होता है, गन्ने के रस से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, सरसों के तेल से शत्रुओं का शमन होता है इत्यादि। जागृति विहार निवासी शोभा कौशिक बताती है कि वह पिछले 30 साल से पूरे सावन माह में व्रत रख रही है।
इस दौरान वह रात्रि में एक बार फलाहार करती है। वह बताती है कि व्रत करने से मन तथा आत्मा शुद्ध हो जाते हैं तथा इन दिनों साधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। आई ब्लॉक निवासी रेशू त्यागी बताती है कि वो बचपन से सावन के सोमवार का व्रत रख रही है। हालांकि यह एक भ्रांति मात्र है कि सावन के सोमवार का व्रत मनचाहे पति के लिए होता है, लेकिन ऐसा नहीं हैं, व्रत करने से तन और मन दोनों की शुद्धि होती है। वह हर सोमवार को रुद्राभिषेक करती है। उसके बाद शाम को मीठे से व्रत खोलती है।
एडीजी, एसएसपी पहुंचे काली पलटन
सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर काली पलटन पर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए रविवार की रात को एडीजी डीके ठाकुर व एसएसपी विपिन ताडा समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी पहुंचे। इनमें कांवड़ नोडल अधिकारी, एसपी टैÑफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ सदर एएसपी प्रकाश चंद अग्रवाल, इंस्पेक्टर सदर बाजार शशांक द्विवेदी समेत भारी फोर्स मुस्तैद रहा। एडीजी व एसएसपी ने काली पलटन मंदिर समिति के पदाधिकारियों से पहले सोमवार को किए जाने वाले सुरक्षा के उपायों की जानकारी ली। पहले सोमवार को होने वाले जलाभिषेक के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली गई। अधिकारियों को बताया गया कि मुख्य द्वार से एंट्री और गेट दो से जलाभिषेक के बाद बाहर निकलेंगे। वहीं, दूसरी ओर एसएसपी ने मंदिर पर सुरक्षा के इंतजामोें की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए। पहले सोमवार को मंदिर के आसपास रूट डायर्वट रहेगा।
बाबा औघड़नाथ मंदिर समिति ने की श्रावण मास की तैयारी पूरी
आज से शुरू हो रहे श्रावण मास को लेकर बाबा औघड़नाथ मंदिर समिति ने तैयारियों की पूरी होने की जानकारी दी। मंदिर अध्यक्ष सतीश सिंहल ने बताया कि सावन का पहला सोमवार होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने को संभावना है। आस्था के केंद्र को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है। शाम के वक्त मंदिर में रोशनी और रंगीन सजावट के लिये एलईडी मंदिर समिति द्वारा लगवाई गई हैं। बताया कि श्रीराधा-गोविंद मंदिर में फूल बंगला जो वृंदावन के कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा। मंदिर प्रात: पांच बजे खुलेगा। उसके पश्चात आरती के बाद भक्त दर्शन कर सकेंगे। महामंत्री सुनील गोयल ने बताया कि मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों बंधुओं द्वारा दर्शनार्थियों की दर्शन में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, उसके लिए जूता घर की व्यवस्था नि:शुल्क कराई गई है।