जनवाणी संवाददाता |
शामली: एआरटीओ की गाडी में जीपीएस लगाने के मामले में पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के तीन कर्मचारियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एआरटीओ रोहित राजपूत की गाडी के चालक ने तीन अगस्त को शहर के मोहल्ला दयानंदनगर में अपने घर के निकट ही पार्किंग में गाडी खडी की थी।
रात में स्वीफ्ट गाडी सवारों ने एआरटीओ की गाडी में जीपीएस लगा दिया था। एआरटीओ रोहित राजपूत ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने सूफियान पुत्र इरफान निवासी ग्राम माल्हीपुर थाना कांधला को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि मेरे कहने पर ही ड्राइवर मुसारिक ने जीपीएस लगाया था।
जांच में यह भी सामने आया कि एआरटीओ कार्यालय में तैनात तीन कर्मचारियों द्वारा भी ओवरलोड़िंग गाड़ियो की एंट्री ली जाती है। जिसमें बाबूराम पुत्र हरिनारायण निवासी मौहल्ला दयानंद नगर, शमीम पुत्र फरीद निवासी आजाद चौक और सुधीर पुत्र जगवीर निवासी ग्राम मालैंड़ी गिरफ्तार किया।
उक्त तीनों कर्मचारी ओवरलोडिंग गाडियों की एंट्रीय कर गाडियों को पास कराने के लिए प्रतिमाह पैसे लेते हैं। शमीम ने अपनी गाडी एआरटीओ कार्यालय में सरकारी कार्य में लगा रखी है। गाडी वालो को उक्त गैंग कोड देते थे और कोड बनाने पर गाडी को छोड दिया जाता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1