- 60 किलो मांस व काटने के उपकरण बरामद
जनवाणी संवाददाता |
सहसपुर: थाना स्योहारा पुलिस ने कस्बा सहसपुर के मोहल्ला शेखान तलाई में गोवंश के कटान करते आठ पुरूष व चार महिलाए पाए गए। जिसमें पुलिस ने पांच अभियुक्तों को 60 क्रिगा मांस व काटने के उपकरण सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि सात साथी मौके से फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
थाना स्योहारा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा सहसपुर के मौहल्ला शेखान तलाई मे ग्यासुद्दीन पुत्र अब्दुल रशीद के मकान मे ग्यासुद्दीन तथा उसके परिवार वाले व उसके साथियों के साथ गोंवशीय पशु को काटा जा रहा है। सूचना पर ग्यासुद्दीन के मकान पर छापेमारी की गई तो आठ पुरूष व चार महिलाएं गोंवशीय पशु काटते हुए पाये गये। थाना पुलिस ने मौके से पांच अभियुक्तगण इस्लामुद्दीन, ग्यासुद्दीन, फईम, सजाऊद्दीन, वासिद को 60 किलो गोवंशीय मांस व काटने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया।
जबकि इनके सात अन्य साथी महताब, अय्यूब, नुसरत, तरमीना, साजिया, जायदा, गय्यूर मौके से फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध मे थाना स्योहारा पर गोवध अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्तण की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है।