Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

सिर्फ ट्रैफिक पर फोकस, चेकिंग नहीं

  • कप्तान के आदेश, अब ट्रैफिक पुलिस नहीं करेंगी वाहनों की चेकिंग
  • अपने प्वाइंट पर रहे मौजूद, सड़कों पर खड़े ठेलों को शालीनता से हटवाएं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ट्रैफिक पुलिस पर लगातार लग रहे अवैध वसूली के आरोपों को देखते हुए एसएसपी ने रविवार को पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस की बैठक में सख्त निर्देश दिये कि पुलिसकर्मी अपने प्वाइंटस पर ड्यूटी करें और वाहनों की चेकिंग न करें। एसएसपी ने कहा कि सड़क के 50 मीटर के दायरे में खड़े ठेलों को सख्ती से हटा दिये जाएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने द्वारा यातायात प्रबन्धन में लगे कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के रोटेशन एवं शिफ्टिंग के बारे में जानकारी की गयी। कर्मचारियों से यातायात को निर्वाध बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

03 18

साथ ही उनसे यातायात को और अधिक सुचारू बनाये जाने के लिए सुझाव दिये जाने को कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर ही ड्यूटी करने की हिदायत दी, इस दौरान उनके द्वारा वाहन चेकिंग न किये जाने को कहा गया। चौराहों को एवं इसके आसपास 50 मीटर की दूरी पर कोई भी ठेले या वाहन न खड़ा होने देने के बारे में बताया गया

तथा जो लोग ऐसा करने में सहयोग न करे तो उनको दृढ़ता से हटाया जाये परन्तु किसी भी दशा में धैर्य न खोये व्यवहार मृदु रखें। इसके लिये स्थानीय थाना पुलिस की मदद लेने के लिए भी बताया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकरी यातायात आशीष शर्मा मौजूद रहे।

वेस्ट एंड रोड के जाम से निपटने को पुलिस ने की पहल

स्कूलों की छुट्टी के वक्त लगने वाले भीषण जाम ने लोगों का पसीना निकाल दिया है। रोज लगने वाले जाम से जहां छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूलों के संचालक भी परेशान हैं। रविवार को एसपी ट्रैफिक ने वेस्ट एंड रोड के स्कूलों के संचालकों के साथ हुई बैठक में कहा कि अगर जाम से बचना है तो सभी स्कूल छुट्टी के समय में 15-15 मिनट का अंतर रखें। दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक अभिभावकों के वाहनों को छोड़कर बाकी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

वेस्ट एंड रोड पर स्थापित स्कूलों मेरठ पब्लिक स्कूल मेन और गर्ल्स विंग, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, एसडी सदर स्कूल, ऋषभ स्कूल और दर्शन एकेडमी की छुट्टी के समय निकलने वाले बच्चों और उनके वाहनों के कारण लंबा जाम लग जाता है और बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर काफी दिनों से कवायद चल रही है, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पा रहा है।

02 18

इसको देखते हुए एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य के साथ यातायात पुलिस के स्टाफ की गोष्ठी आयोजित की। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर स्कूलों की छुट्टी होगी ।

इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि भूसा मंडी सदर क्षेत्र से वेस्ट एंड रोड की तरफ कोई भी यातायात व बालाजी मंदिर से वेस्ट एंड रोड की ओर केवल अभिभावकों या स्कूल के वाहन आ जा सकते हैं। किसी भी सामान्य यातायात के संचालन को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि स्कूलों की छुट्टी के समय इस मार्ग का प्रयोग ना करें। केवल वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img